Parshivni: कर्ज के बोझ तले युवा किसान ने की कीटनाशक पीकर आत्महत्या, पारशिवनी के केरडी गांव की घटना

नागपुर: नागपुर जिले की पारशिवनी तहसील अंर्तगत आने वाले केरडी गांव में एक युवा किसान ने कर्जबाजारी से तंग आकर अपने घर में ही कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
कन्हान थाना अंतर्गत आने वाले केरडी गांव के किसान किष्णा वानखेड़े ने अपने पिता तुकाराम वानखेड़े के नाम पर बैंक से 2 लाख 50 हजार रुपए का कर्ज़ लिया था. इस कर्ज़ को वापस करने के लिए युवा किसान ने स्थानीय परिजनों तथा दूसरे बैंक से 1 लाख 50 हजार रुपए का और कर्ज़ लिया.
बढ़ते कर्ज़ से परिवार में बढ़ते तनाव से निर्माण तनाव के बीच युवा किसान ने खेती में प्रयोग होने वाले कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. कन्हान पुलिस ने पंचनामा कर शव विच्छेदन के लिए कामठी उपजिला रूग्नालय भेजा गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

admin
News Admin