logo_banner
Breaking
  • ⁕ एंटी नक्सल अभियान और खुखार नक्सली हिड़मा के एनकाउंटर से बैकफुट पर माओवादी, महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों को लिखी चिट्ठी ⁕
  • ⁕ Yavatmal: नागपुर से दोपहिया वाहन चोर गिरफ्तार, एक लाख रुपये से अधिक कीमत की तीन चोरी की गाड़ियां जब्त ⁕
  • ⁕ Akola: नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार ने पकड़ा जोर; बड़े नेताओं की रैलियों की तैयारी ⁕
  • ⁕ Gadchiroli: फुलनार में महज 24 घंटे में बनकर तैयार हुई पुलिस चौकी, सी-60 जवानों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बंटाया हाथ ⁕
  • ⁕ दिग्गज अभिनेता, बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का निधन, सोमवार सुबह ली अंतिम सांस ⁕
  • ⁕ Buldhana: वंचित के महापौर पद के उम्मीदवार का अपहरण, अजित पवार गुट पर लगाया गया आरोप, जिले में मची हलचल ⁕
  • ⁕ Nagpur: डेकोरेशन गोदाम में लगी भीषण आग, मानकापुर के बगदादी नगर की घटना; लाखों का सामान जलकर खाक ⁕
  • ⁕ Nagpur: खापरखेडा के बीना संगम घाट पर चाकूबाजी; एक की मौत, एक घायल ⁕
  • ⁕ NMC Election 2025: निष्क्रिय नेताओं और नगरसेवको को नहीं मिलेगा टिकट, भाजपा नए चेहरों को देगी मौका ⁕
  • ⁕ विविध मांगो को लेकर आपली बस कर्मचारियों की हड़ताल, स्कूली बच्चों और नागरिकों की बढ़ी मुश्किलें ⁕
Nagpur

अविवाहित सर्पमित्र ने विवाहित महिला सर्पमित्र से की छेड़छाड़,शिकायत के बाद आरोपी गिरफ़्तार


नागपुर -नागपुर की एक महिला सर्पमित्र ने अपने परिचित और दोस्त रहे सर्पमित्र पर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है.पीड़िता की शिकायत के बाद शहर की बेलतरोड़ी पुलिस थाने ने आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया है.बेलतरोड़ी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत यादव ने इस मामले को ब्रीफ करते हुए बताया कि मामले की शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों दोस्त और परिचित थे लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के बीच युवक की हरकतों के चलते विवाद हो गया था.महिला की शिकायत के अनुसार आरोपी युवक न केवल पीड़िता को परेशान करता था बल्कि उसकी फ़ोटो को वायरल करने की धमकी दे रहा था.


मामले में पीड़ित महिला 41 वर्ष की है और शादीशुदा है। यह महिला बतौर एक्ट्रेस काम करती है और एक फिल्म प्रोडक्शन स्टूडियो से भी जुडी हुई है.इसी स्टूडियो में करीब 8 साल पहले उसकी पहचान आरोपी निखिल से हुई थी। निखिल अविवाहित है और उसी स्टूडियो में म्यूजिक कंपोजर का काम करता था। दोनों के बीच बातचीत से शुरू हुआ सिलसिला जल्द ही दोस्ती में भी तब्दील हुआ। कुछ दिनों बाद दोनों  गहरे दोस्त भी बन गए.इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी निखिल ने अपने पिता को हार्ट अटैक आने का बहाना करते हुए पीड़िता  से ₹70,000 की मदद मांगी थी. पीड़िता ने पैसे देकर उसकी मदद भी कर दी.इसके बाद निखिल अलग-अलग बहाने बनाकर महिला से पैसे ऐंठता रहा। शिकायतकर्ता महिला ने बताया की अब तक आरोपी ने उससे करीब ढाई लाख रुपए ले चुका है। 
निखिल सर्पमित्र के रूप में भी काम करता है और उसने यह हुनर पीड़ित महिला को भी सिखाया है। लेकिन समय बीतने के साथ जब आरोपी की झूठ बोलकर पैसे ऐंठने की बात पता चली तो उससे उससे दूरी बना ली. लेकिन निखिल ने पीड़िता को परेशान करने की नई तरकीब निकालते हुए  महिला के फोटो फेसबुक,व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के माध्यम से सर्कुलेट करना शुरू कर दिया। इस बात का पता चलते ही महिला ने इस शिकायत से पूर्व भी अपने पति के साथ पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि तब  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर पर्सनल बांड पर ऐसा दोबारा नहीं करने की चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया था। 

लेकिन 2 दिन पहले आरोपी ने दोबारा पीड़िता को अश्लील मैसेज भेज कर तंग करना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई जब निखिल ने गुरुवार को अपनी दोपहिया गाड़ी से महिला का दोबारा पीछा किया और उसके साथ छेड़खानी की।उससे किसी तरह बचकर महिला पुलिस थाने पहुंची और निखिल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.