जानबूझकर वीर सावरकर का किया जा रहा अपमान, बावनकुले बोले- राहुल गांधी को माफ़ नहीं करेगी जनता

नागपुर: राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर लगातार बयान बाजी कर रहे हैं। उन्होंने सावरकार पर अंग्रजो से माफ़ी मांगने और पेंशन लेना का आरोप लगाया है। राहुल के इस आरोप पर राज्य की राजनीति गर्मा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल के बयान को सावरकर का नहीं देश का अपमान करने वाला बताया है। गुरुवार को नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं द्वारा जानबूझकर वीर सावरकर का अपमान किया जा रहा है। इसे हम सहन नहीं करेंगे। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस नेता के खिलाफ राज्यभर में प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।
बावनकुले ने कहा, वीर सावरकर को लेकर जिस तरह की बयानबाजी राहुल गांधी द्वारा की जा रही वह सहन करने लायक नहीं है। भारत जोड़ो यात्रा ने राहुल ने जो भी कमाया था वह अपने इन बयानों से उन्होंने गवा दिया है। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र की पवित्र भूमि में यहां के सुपुत्र को लेकर जी सतरह की बात कही गई है वह सहन नहीं की जाएगी। इसका जवाब राज्य की जनता कांग्रेस पार्टी को जरूर देगी।"
वहीं राहुल गांधी के बयान को उद्धव ठाकरे ने गलत बताया है। जिसपर बोलते हुए बावनकुले ने कहा, “जब राजीव गांधी की पुण्य तिथि होती है तो उद्धव ठाकरे उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। लेकिन आज जब बालासाहेब ठाकरे की पुन्यथिति है को मुझे राहुल गांधी कहीं श्रद्धांजलि देते और उनके लिए कुछ बोलते दिखाई नहीं दिए।”
उद्धव भी बोलेंगे राहुल की जुबान
उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी को कांग्रेस को सौप दिया है अब बस उसका संविधान लागू करने की देरी रह गई है। वीर सावरकार पर जिस तरह से राहुल गांधी ने बयान दिया हमारी अपेक्षा थी कि, उद्धव समूह भारत जोड़ो यात्रा का बहिष्कार करेगा, लेकिन उन्होंने अपने पुत्र आदित्य ठाकरे को यात्रा में शामिल होने के लिए भेज दिया। बावनकुले ने यह भी दावा किया कि, वीर सावरकर पर जैसे आज राहुल गांधी बोल रहे आने वाले समय में उद्धव ठाकरे भी बोलेंगे।

admin
News Admin