वीडियो- सफारी के लिए गयी नागपुर जिला परिषद की महिला सदस्यों के पीछे पड़ा बाघ

नागपुर: जिला परिषद की अध्यक्ष मुक्ता कोक्कड़े समेत उपाध्यक्ष कुंदा राऊत और अन्य महिला सदस्य जंगल सफारी के लिए उमरेड करांडला अभ्यारण्य पहुंची थी.जहां एक बाघ ने उनकी जिप्सी का पीछा किया.इस घटना से सभी सहम गए हालांकि गाइड की सतर्कता की वजह से कोई अनहोनी टल गई. कांग्रेस की वरिष्ठ सदस्य अवंतिका लेकुरवारे ने इस घटना को लेकर जानकारी दी की पहले तो सफारी के दौरान काफी समय तक उन्हें कोई जानवर नहीं दिखे लेकिन फिर अचानक एक बाघ उनकी जिप्सी के सामने आ गया.यह बाघ गाड़ी के सामने बढ़ने लगा.जिस वजह से हम सभी एक पल के लिए डर गए थे.
गौरतलबहो की जिला परिषद के सभापति का चुनाव एक नवंबर को होना है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान हुई बगावत की वजह से कांग्रेस के सभी सदस्यों को एकत्रित रखने के लिए कांग्रेस के सदस्यों के लिए उमरेड करांडला में शुक्रवार को जंगल सफारी में भेजा गया था. तीन खुली जिप्सियों में महिला सदस्य सफारी के लिए निकली थी. एक जिप्सी में अध्यक्ष मुक्ता कोकडे समेत सभापति नेमावली माटे और अन्य महिला सदस्य थी. जबकि दूसरी जिप्सी में उपाध्यक्ष कुंदा राऊत समेत पूर्व अध्यक्ष रश्मि बर्वे, पूर्व उपाध्यक्ष सुमित्रा कुंभारे, अवंतिका लेकुरवाले थी. तीसरी जिप्सी में शांता कुमरे, अर्चना भोयर समेत कुछ महिला सदस्य मौजूद थीं. सफारी के दौरान उनको बाघ दिखा. सदस्यों ने वाहनों को रोककर बाघ का दर्शन किया. 'इसके बाद ही बाघ ने वाहनों का पीछा करना शुरू कर दिया. काफी दूरी तक बाघ पीछा करता रहा.

admin
News Admin