देखें तस्वीरें- नागपुर के गंगा जमुना परिसर के तहखाने जहां पुलिस को पेमेंट के लिए क्यूआर कोड स्कैनर लगे मिले

नागपुर- नागपुर की बदनाम गंगा जमुना बस्ती में अब देह व्यवसाय हाईटेक हो गया है.सोमवार को बस्ती के कई घरों में पुलिस द्वारा किये गए सर्च में पुलिस को ग्राहकों द्वारा की जाने वाली पेमेंट के लिए क्यूआर कोड स्कैनर लगे दिखें।
सोमवार की सर्च को लीड करने वाले लकड़गंज थाने के पुलिस निरीक्षक पराग पोटे ने बताया की यह पहला मौका है जब पुलिस को गंगा जमुना में पेमेंट के लिए इस तरह की व्यवस्था किये जाने की जानकारी निकल कर सामने आयी है.

admin
News Admin