logo_banner
Breaking
  • ⁕ SC ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग को लगाई फटकार, स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी, 2026 तक पूरा कराने के निर्देश ⁕
  • ⁕ नागपुर में जल्द शुरू होगी ई-बाइक टैक्सी सेवा, सिर्फ 15 रूपये में 1.5 किमी का सफर, सस्ता और आसान ⁕
  • ⁕ Amravati: शिंदे की शिवसेना में अंदरूनी कलह? बैनर से प्रीति बंड की तस्वीर गायब, राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा का विषय ⁕
  • ⁕ Bhandara: एक ही दिन में दो कामों पर एक मज़दूर! हिवरा में पांदन सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी-घोटाला ⁕
  • ⁕ Akola: अकोला शहर में भारी बारिश से सड़कें और नालियां जलमग्न, फसलों को नुकसान होने की संभावना ⁕
  • ⁕ Akola: सरकारी अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति की पत्थर कुचलकर हत्या, हत्यारा भी हुआ घायल ⁕
  • ⁕ अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जाएगा महाराष्ट्र का AI मॉडल MARVEL, नीति आयोग ने द्वारा आठ उच्च-प्रभाव वाली परियोजनाओं में चयन ⁕
  • ⁕ “राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज कैंसर अस्पताल का निर्माण जल्द करें पूरा”, मुख्यमंत्री फडणवीस ने अधिकारियों को दिए निर्देश ⁕
  • ⁕ अकोला में चोर ने निर्गुण नदी के पुल से चुराए लिए 105 फाटक, आरोपी की हो रही तलाश ⁕
  • ⁕ पूर्व विदर्भ में अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; प्रशासन ने की नागरिकों से सतर्क रहने की अपील ⁕
Nagpur

वाह रे वाह नागपुर पुलिस-क़ानून का पालन कराने गई और खुद क़ानून हांथ में ले लिया


नागपुर: मीडिया के कैमरों के सामने नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सोशल पुलिसिंग की डींगे हांकते नहीं थकती दूसरी तरफ पुलिसकर्मी कभी कभार कुछ ऐसा कर गुजरते है की पुलिस को शर्मसार होना पड़ता है.कुछ ऐसा ही एक मामला नागपुर शहर के गणेशपेठ पुलिस थाने कार्यक्षेत्र के मातहत सामने आया है.जहा नियम-क़ानुन का पालन कराने के लिए पहुंचे कुछ पुलिसकर्मियों ने क़ानून को हांथ में लेकर तोड़फोड़ की.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ासा वायरल हो रहा है.जिसके चलते नागपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे.इस मामले में पुलिस भले ही नियम का पालन करने के लिए ऐसा कर रही हो लेकिन जो तरीका पुलिसकर्मियों के द्वारा अपनाया गया उसे जायज़ तो किसी भी तरह से नहीं ठहराया जा सकता है.
 
घटना गणेशपेठ इलाके में बस स्टैंड के सामने की है.यहाँ कुछ पुलिसकर्मी संचालित होने वाले होटल अंबिका पहुंचे।यहाँ होटल संचालक से किसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों की कहा सुनी हो गई जिसके बाद पुलिसकर्मी होटल में रखी टेबल कुर्सियां फेंकने लगे.वहा मौजूद किसी व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों की इस हरकत का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में ख़ासा वायरल हो रहा है.मामला बढ़ने के बाद अब वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस मामले की जाँच के आदेश दिए जाने की जानकारी भी निकल कर सामने आयी है.इस मामले में पुलिस और होटल संचालक की अपनी-अपनी दलील है.

गणेशपेठ पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक भरत क्षीरसागर ने एक अख़बार को दिए बयान में बताया की पुलिस कंट्रोल रूम को शिकायत मिलने के बाद बीट मार्शल घटना वाली जगह पहुंचे थे. जिसने कंट्रोल रूम को फोन किया था उसका ऑफिस बगल में ही है.होटल संचालक सार्वजनिक जगह पर अतिक्रमण कर रास्ते को बंद कर दिया था.वहा पहुंचे होटल मालिक टेबल-कुर्सियां हटाने को तैयार नहीं था.पुलिस ने सिर्फ सामान को हटाकर बगल में किया। इसी का किसी ने वीडियो बना लिया।

वही होटल के संचालक अनुज पांडे के मुताबिक वह अपनी दुकान का शटर खोलकर आने जाने वालों को रास्ता देते है लेकिन वो ऐसा कब तक कर सकता है क्यूंकि उसने भी दुकान ख़रीदी की है.अन्य दुकानदार मेरी दुकान के शटर से आना जाना करते है.मै शटर बंद कर चला गया तो यह बवाल हो गया.

जिस जगह यह विवाद घटा वहां स्वाद और अम्बिका नाम के दो होटल चलते है बताया गया है की शाम होने के बाद होटल संचालक टेबल और कुर्सियां सार्वजनिक जगह पर लगा देते है.पुलिस का कहना है की उन्होंने होटल संचालक को ऐसा करने से मना किया लेकिन वो नहीं माना और बहस करने लगा.वजह चाहे जो रही हो लेकिन क़ानून को अमल में लाने के लिए जो तरीका पुलिसकर्मियों द्वारा अपनाया गया.वह जायज़ तो नहीं ही ठहराया जा सकता है.