logo_banner
Breaking
  • ⁕ SC ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग को लगाई फटकार, स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी, 2026 तक पूरा कराने के निर्देश ⁕
  • ⁕ नागपुर में जल्द शुरू होगी ई-बाइक टैक्सी सेवा, सिर्फ 15 रूपये में 1.5 किमी का सफर, सस्ता और आसान ⁕
  • ⁕ Amravati: शिंदे की शिवसेना में अंदरूनी कलह? बैनर से प्रीति बंड की तस्वीर गायब, राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा का विषय ⁕
  • ⁕ Bhandara: एक ही दिन में दो कामों पर एक मज़दूर! हिवरा में पांदन सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी-घोटाला ⁕
  • ⁕ Akola: अकोला शहर में भारी बारिश से सड़कें और नालियां जलमग्न, फसलों को नुकसान होने की संभावना ⁕
  • ⁕ Akola: सरकारी अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति की पत्थर कुचलकर हत्या, हत्यारा भी हुआ घायल ⁕
  • ⁕ अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जाएगा महाराष्ट्र का AI मॉडल MARVEL, नीति आयोग ने द्वारा आठ उच्च-प्रभाव वाली परियोजनाओं में चयन ⁕
  • ⁕ “राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज कैंसर अस्पताल का निर्माण जल्द करें पूरा”, मुख्यमंत्री फडणवीस ने अधिकारियों को दिए निर्देश ⁕
  • ⁕ अकोला में चोर ने निर्गुण नदी के पुल से चुराए लिए 105 फाटक, आरोपी की हो रही तलाश ⁕
  • ⁕ पूर्व विदर्भ में अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; प्रशासन ने की नागरिकों से सतर्क रहने की अपील ⁕
Nagpur

कब होगा लकड़गंज स्मार्ट पुलिस कॉलोनी का उद्घाटन?, कई सालों से इंतजार कर रहे पुलिसकर्मी


नागपुर: लकड़गंज पुलिस स्टेशन के पीछे बनी स्मार्ट पुलिस कॉलोनी बनकर तैयार हो गई है. बस उद्घाटन का इंतजार है. बताया जाता है कि दस्तावेजों में यह प्रोजेक्ट अटका पड़ा है. वैसे भी स्मार्ट कॉलोनी के निर्माण में इतनी देरी हो चुकी है कि अब पुलिसकर्मियों में नया क्वार्टर मिलने की खुशी भी नहीं रही. चौबीसों घंटे नागरिकों की सेवा में तत्पर रहने वाले पुलिस कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़े तो इससे बड़े दुर्भाग्यपूर्ण की बात और क्या होगी. लकड़गंज स्मार्ट पुलिस कॉलोनी को तो जैसे ग्रहण लग गया है. 

यही कारण है कि सैकड़ों पुलिस कर्मी या तो किराये के मकान में रह रहे हैं या फिर चॉल की तरह बने पुलिस क्वार्टर में. आज भी पुलिस कर्मियों को तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. न तो नागपुर सुधार प्रन्यास को फिक्र है और न ही पुलिस अधिकारियों को. यही कारण है कि मेसर्स हर्ष कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. कंपनी 5 वर्ष बीतने के बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पाई. जुलाई में इस प्रकल्प को 5 वर्ष पूरे हो गए.

जुलाई 2017 में फडणवीस ने किया था भूमिपूजन

उल्लेखनीय है कि सीएम और गृह मंत्री रहते हुए डीसीएम देवेंद्र फडणवीस ने लकड़गंज स्मार्ट पुलिस कॉलोनी को मंजूरी दी थी. इसके लिए एनआईटी को नोडल एजेंसी नियुक्ति किया गया था. जुलाई 2017 में वर्क ऑर्डर जारी किया गया था. साथ ही 24 महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. इसके हिसाब से 2019 में काम पूरा हो जाना था लेकिन कछुआ गति से चल रहे काम पर कोरोना महामारी में ग्रहण लग गया. कई महीनों तक मजदूर नहीं लौटे. कोरोना खत्म होने के बाद भी काम में तेजी नहीं आई. इसकी मुख्य वजह अधिकारियों की उदासीनता रही. 

सूत्रों का कहना है कि इमारतों का निर्माण कार्य तो पूरा हो गया है लेकिन अब भी अन्य विभागों से इसे हरी झंडी नहीं मिली है. यहां 350 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के निवास की व्यवस्था की गई है. इतनी बड़ी संख्या में लोग रहने आएंगे तो पानी और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था भी करनी होगी, इसीलिए दोनों ही विभागों से पत्र व्यवहार किया जा रहा है. किसी भी इमारत को ऑक्यूपेंसी के लिए फायर विभाग की एनओसी लेना भी अनिवार्य है. सभी कागजी प्रक्रिया अधिकारियों के मार्फत शुरू होने की जानकारी मिली है. 

सूनी इमारतों में शीत सत्र में आएगी रौनक 

जानकारी मिली है कि नये क्वार्टर के लिए आवेदन देने वाले कुछ पुलिस कर्मियों को यहां फ्लैट का आ‍वंटन किया गया है लेकिन जब तक उद्घाटन नहीं होता उनका गृह प्रवेश नहीं हो पाएगा, इसीलिए लंबे समय से बहुमंजिला इमारतें लोगों की राह तक रही हैं. सूत्रों का कहना है कि आवंटन के बावजूद फिलहाल स्थानीय पुलिस कर्मियों को यहां प्रवेश नहीं मिल पाएगा. आगामी 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहे शीत सत्र में राज्यभर से करीब 8,000 पुलिसकर्मी सिटी में बंदोबस्त के लिए आएंगे. उनके रहने का इंतजाम लकड़गंज पुलिस कॉलोनी में ही किया जा रहा है.