संजय राऊत की किस बात को सुधीर मुनगंटीवार ने बताया आश्चर्यजनक?

नागपुर: शनिवार को बुलढाणा के चिखली में हुई शिवसेना की सभा में उद्धव ठाकरे और संजय राऊत ने भाजपा और शिंदे गट पर जमकर निशाना साधा।संजय राऊत ने तो यहाँ तक कह दिया था की क्या राज्य के देवता ख़त्म हो गए थे की 40 रेडे ( शिंदे गुट के समर्थक ) गुवाहाटी गए है.राऊत के इस बयाना का भाजपा नेता और वन मंत्री सुधीर मुंगटीवार ने जवाब दिया है.नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में मुनगंटीवार ने कहा की यह आश्चर्यजनक है अब वो ( शिवसेना ) देवी देवताओ में फर्क करने लगे है.उद्धव ठाकरे जब अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए गए तो क्या क्या वहां अन्य राज्य के देवता नहीं हो जाते और अगर कोई कामाख्या देवी के दर्शन के लिए गए तो वह दूसरे राज्य के देवी देवता। मुनगंटीवार ने कहां की अंततः देवी और देवता ही न्याय करते है इसलिए हमने देखा की अब तक क्या-क्या न्याय हुआ है और आगे क्या होगा? जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। हम इंतजार करते है न कौन कहां जाता है. फ़िलहाल तो जनता के काम करने के लिए फडणवीस और शिंदे कटिबद्ध है.

admin
News Admin