5 हजार की रिश्वत लेते नागपुर जिले के भिवापुर पंचायत समिति की महिला बीडीओ गिरफ़्तार

नागपुर: नागपुर जिले की भिवापुर पंचायत समिति की महिला ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी को पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया गया है.पंचायत समिति में ही ठेका पद्धति से काम करने वाली एक 25 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर बीडीओ अनिता कृष्णराव तेलंग को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया है. यह कार्रवाई मंगलवार को पंचायत समिति के कार्यालय में ही की गई.
शिकायत के मुताबिक रिश्वतखोर महिला बीडीओ ने ठेका पद्धति से काम करने वाली महिला के 6 महीने से प्रलंबित मानधन के बिल को मंजूरी देकर सामान्य सेवा केंद्र भेजे जाने के लिए पांच हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी.

admin
News Admin