logo_banner
Breaking
  • ⁕ बुलढाणा जिले में भारी बारिश; नदी, नाले उफान पर, फिर कृषि फसलों को नुकसान की संभावना ⁕
  • ⁕ महाराष्ट्र जिला परिषद चुनाव में नया आरक्षण रोटेशन नियम, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा ⁕
  • ⁕ अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया जाएगा महाराष्ट्र का AI मॉडल MARVEL, नीति आयोग ने द्वारा आठ उच्च-प्रभाव वाली परियोजनाओं में चयन ⁕
  • ⁕ Akola: सरकारी अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति की पत्थर कुचलकर हत्या, हत्यारा भी हुआ घायल ⁕
  • ⁕ Akola: पातुर से अगिखेड़ खानापुर मार्ग की हालत ख़राब, नागरिकों ने किया रास्ता रोको आंदोलन ⁕
  • ⁕ एक हफ्ते बाद नागपुर में बरसे बादल, नागरिकों को मिली उमस से राहत ⁕
  • ⁕ Amravati: गणेशोत्सव मंडलों के बीच विवाद में चाकूबाजी; एक घायल, आरोपी फरार ⁕
  • ⁕ मेलघाट में बारू बांध टूटा; सड़क पर पानी बहने से यातायात बाधित ⁕
  • ⁕ अकोला में चोर ने निर्गुण नदी के पुल से चुराए लिए 105 फाटक, आरोपी की हो रही तलाश ⁕
  • ⁕ पूर्व विदर्भ में अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; प्रशासन ने की नागरिकों से सतर्क रहने की अपील ⁕
Nagpur

ZP President Election: कांग्रेस की मुक्ता कोक्कड़े बनी अध्यक्ष, 39 सदस्यों ने किया समर्थन


  • भाजपा ने बागियों को किया समर्थन

नागपुर: जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद (Zilla Parishad President Election) को लेकर हुए चुनाव का परिणाम सामने आ गया है। कांग्रेस (Congress) की उम्मीदवार मुक्ता कोक्कड़े (Mukta Kokade) जिला परिषद की अगली अध्यक्ष होगी। कोक्कड़े के समर्थन में 39 सदस्यों ने मतदान किया। वहीं भाजपा समर्थित उम्मीदवार वहीं उपाध्यक्ष पद पर कुंदा राउत को जीत मिली है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव के लिए फॉर्म ख़रीदा, लेकिन आखिरी समय में कांग्रेस के बागी सदस्यों को अपना समर्थन दे दिया।

जमकर हुई क्रॉस वोटिंग 

अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर भले ही कांग्रेस ने जीत हासिल की है, लेकिन इस दौरान जमकर क्रॉस वोटिंग की गई। अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के तीन सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग की। वहीं उपाध्यक्ष पद को लेकर चार ने क्रॉस वोटिंग की। कांग्रेस और एनसीपी के सदस्यों द्वारा क्रॉस वोटिंग की गई।

भाजपा का प्रयास नहीं हुए सफल

पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, बीजेपी ने जिला परिषद में हमें तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन हमने उन्हें हरा दिया। भाजपा ने विद्रोहियों के माध्यम से जिला परिषद पर कब्जा करने की कोशिश की। लेकिन वे सफल नहीं हुए।

बागियों पर होगी कार्रवाई

जिला परिषद कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी का पूर्ण बहुमत था, जिसके कारण चुनाव में जीत निश्चित थी। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस में हुई बगावत के चलते मुकाबले में दिलचस्पी आ गयी. कांग्रेस में हुई बगावत को जहाँ भाजपा अपने लिए जीत मानती है तो वही कांग्रेस ने बागियो पर कार्रवाई की बात कहीं है। 

बागियों के दावे हुए फेल

जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर कांग्रेस में घमासान जारी थी। पद के इच्छुक उम्मदीवारों ने बगावत करते हुए चुनाव में उतर गए थे, लेकिन इससे कांग्रेस उम्मीदवार को कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ा। वहीं बगावत को देखते हुए कांग्रेस ने अपने और एनसीपी के सदस्यों को किसी रिसोर्ट में रखा हुआ था। हालांकि, चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने 39 मत लेकर बागियों के दावे को फेल करते हुए आसानी से अध्यक्ष का चुनाव जीत लिया। 

किससे कितने थे सदस्य 

  • कांग्रेस              31 
  • बीजेपी             15 
  • एनसीपी           10 
  • शिवसेना            1
  • पीडब्लूपी           1 
  • कुल सीट         58