संस्कृति की दुहाई देते हुए सांसद राणा की संसद में मांग

नई दिल्ली: अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा में मांग की है की एक मंडप में एक व्यक्ति दो महिलाओं से शादी न कर सके इसे लेकर नियम-कानून बनाये जाने की मांग की है.सोलापुर में एक युवक द्वारा दो युवतियों से की गई शादी के मामले को सांसद में उठाते हुए सांसद राणा ने इसे संस्कृति के लिए घातक बताया। राणा ने सदन के पटल पर कहा की ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आईपीसी की धारा 494 और 495 है बावजूद इसके बावजूद ऐसी घटनाएं रोकने के लिए नियम बनाया जाये। उन्होंने कहा की यह घटना सोशल मीडिया में सुर्खियों में रही है यह घटना हिंदू संस्कृति पर दाग लगाने वाली है.राणा ने ऐसा करने वालों को दंडित किये जाने की मांग की है.

admin
News Admin