Waqf Board illegal Recruitment: एसीबी ने अमतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार, परिवार वालों ने ACP पर किया हमला

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। एक ओर जहां रोज निकल रहे घोटाले से पार्टी बैकफुट पर है, वहीं लगातार प्रमुख नेताओं की गिरफ़्तारी के बाद से पार्टी मुश्किलों में घिरती जा रही है। इसी बीच केजरीवाल के एक और करीबी नेता अमतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी ढंग से भर्ती को लेकर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। गिरफ्तरी के विरोध पर अमतुल्लाह के परिवार वालों ने एसीबी के अधिकारी पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस में सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
कल अदालत में किया जाएगा पेश
एसीबी ने अमतुल्लाह खान को गिरफ्तार करने के बाद सिविल लाइन थाने में रखा है। कल दोपहर 12 बजे अदालत में पेश किया जाएगा और कस्टडी मांगी जाएगी। ज्ञात हो कि, शुक्रवार को एसीबी ने अमतुल्लाह खान के पांच ठिकानों पर रेड मारी थी। जिसमें एसीबी ने दो पिस्तौल समेत करीबियों के पास से 28 लाख रुपये कैश भी बरामद किया था।
पुलिस ने तीन एफआईआर किया दर्ज
अमतुल्लाह के घर पर छापा की जानकारी मिलते ही खान के रिश्तेदार और समर्थक जमा हो गए। सभी ने पुलिस कर्मियों को घेर लिया और हमला कर दिया। इस हमले में एसीपी को चोट आने की जानकारी सामने आई है। जिसको लेकर पुलिस ने तीन मामले दर्ज किये हैं।
आप वार्ड प्रेसिडेंट के घर 12 लाख बरामद
एसीबी की रेड के दौरान आम आदमी पार्टी के वार्ड प्रेसिडेंट और अमानतुल्लाह के करीबी कौशर इमाम सिद्दकी के यहां से भी कैश, पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। कौशर इमाम के घर से 12 लाख बरामद किए गए हैं। अब तक की रेड में कुल 24 लाख कैश और 2 हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें:

admin
News Admin