लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे नए चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ, नौ महीने से खाली था पद

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश के चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ के नाम का ऐलान कर दिया है। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश के अगले सीडीएस होंगे। वह भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। ज्ञात हो कि, जनवरी में तत्कालीन सीडीएस जनरल बिपिन रावत का हेलीकाप्टर दुर्गटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद से यह पद खाली था।
लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान पिछले साल 31 मई को 40 साल की सेवा के बाद जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पूर्वी कमान के पद से रिटायर हुए थे। पूर्वी सेना को संभालने से पहले, जनरल ऑफिसर नई दिल्ली में सैन्य अभियान के महानिदेशक थे।

admin
News Admin