Mahakal Lok: उज्जैन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, थोड़ी देर में करेंगे महाकाल लोक का उद्घाटन

इंदौर: उज्जैन के नवनिर्मित महाकाल लोक का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो होने वाला है। इसी को लेकर पीएम मोदी बाबा महाकाल की धरती उज्जैन पहुँच चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी पहले भगवन महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद छह बजे नवनिर्मित महाकाल लोक का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
इसके पहले पांच बजे पीएम मोदी इंदौर हवाई अड्डा पहुंच चुके हैं। जहां राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने पीएम का स्वागत किया। 856 करोड़ में निर्मित होने वाले महाकाल लोक के पहले चरण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे।

admin
News Admin