राज्य सभा सांसद डॉ अनिल बोंडे संसद में लव जिहाद के विरोध में लायेंगे प्राइवेट मेंबर बिल

दिल्ली- महाराष्ट्र में और खास तौर से अमरावती में इन दिनों लव जिहाद का मुद्दा ख़ासा उछल रहा है.भाजपा के नेता लगातार इस विषय को उठा रहे है.राज्यसभा सांसद डॉ अनिल बोंडे के मुताबिक अमरावती इन दिनों लव जिहाद का का बड़ा केंद्र बन चूका है.अपने इन आरोपों के बीच बोंडे ने संसद के आगामी सत्र में लव जिहाद के खिलाफ प्राइवेट मेंबर बिल लाने वाले है.इस बिल के तहत वो सरकार के लव जिहाद के विरोध में कानून बनाये जाने की मांग करेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं बोंडे ने मांग की है की अंतरधर्मीय विवाह कानून में सुधार की गुंजाइश पर भी उन्होंने जोर दिया।
बोंडे ने मुताबिक लव जिहाद एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है.उमेश कोल्हे हत्याकांड में जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमे से एक भी लव जिहाद के मामले में शामिल है.मेलघाट की आदिवासियों को इस दलदल में फंसाया जा रहा है.एक बार फंसने के बाद कोई पीड़िता अगर विरोध करती है तो उसे अपनी जान गंवानी पड़ रही है.ऐसी एक घटना हालही में चिखलदरा में सामने आ चुकी है.लव जिहाद का शिकार करने वाले युवक कॉलेज के बाहर लड़कियों पर नज़र रखते है.
बोंडे ने बताया की राज्य में शुरू लव जिहाद को लेकर वो राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चा करेंगे लेकिन संसद के आगामी सत्र में कानून की मांग करते हुए बिल लेकर आयेंगे।

admin
News Admin