70 करोड़ खर्च कर चंद्रपुर में लगेगा फर्नीचर बनाने का आधुनिक कारखाना, वन मंत्री नाईक ने राशि जारी करने का दिया निर्देश

चंद्रपुर: विधायक सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar) के ड्रीम प्रोजेक्ट आधुनिक फर्नीचर कारखाना (Furniture Factory) को लेकर वन मंत्री गणेश नाइक (Ganesh Naik) ने बड़ी जानकारी दी है। नाइक ने कहा कि, चंद्रपुर एमआईडीसी (Chandrapur MIDC) में 10 एकड़ भूमि पर यह कारखाना स्थापित किया जाएगा। इसको लेकर 70 करोड़ की लागत आएगी, जिसे हर महीने 10-10 करोड़ रूपये देकर पूरा किया जायेगा। गुरुवार को नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। इसी के साथ नाइक ने सात महीने में कारखाने से उत्पादन शुरू करने का भरोसा भी जताया।

admin
News Admin