दिल्ली दौरे पर विजय वडेट्टीवार ने दी सफाई, कहा- कर्नाटक चुनाव में जीत पर बधाई देने गए थे

नागपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार (Vijay Vadettiwar) ने अपने दिल्ली दौरे को लेकर सफाई दी है। शुक्रवार को नागपुर में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए वडेट्टीवार ने कहा, "कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) में कांग्रेस पार्टी (Congress) को जीत मिली है। इसी की बधाई देने के लिए हम दिल्ली गए हुए थे। इसके पीछे कोई भी दूसरा और कोई राजनीतिक कारण नहीं था।"
वडेट्टीवार ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कर्नाटक चुनाव में पूरी ताकत झोंकी थी, उसके बावजूद कांग्रेस ने उन्हें बुरी तरह हरा दिए। इसी को लेकर मैं, शिवाजीराव मोघे सहित साथी हम दिल्ली गए और अपने नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और संगठन मंत्री केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी।
हमारा पक्ष सुनने के बाद होनी थी कार्रवाई
अपने समर्थकों पर हुई कार्रवाई के मुद्दे पर बोलते हुए पूर्व मंत्री ने कहा, "यह दिल्ली ले जाने वाला कोई मुद्दा नहीं है। इसको लेकर हमने अपना पत्र आलाकमान को भेज दिया है। प्रदेश अध्यक्ष को कार्रवाई करने है तो नियमों के तहत करना चाहिए। पहले जिसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे उसका मत भी जान लें।" उन्होंने आगे कहा, "जिसे निकाला गया वह सालों से पार्टी का कार्यकर्ता रहा। जीत हार में उनका योगदान रहा है। इसलिए यह कार्रवाई करने से पहले हमारा भी पक्ष जान लेना था।"
आज किसी और का दिन कल हमारा होगा
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, “पार्टी में काम करते समय हर चीज मन के हिसाब से हो ऐसा नहीं है। कुछ संयम के साथ सहन करना पड़ता है। राजनीति में हर दिन ख़राब और हर दिन सही होगा ऐसा नहीं होता है। दोनों बराबर चलती रहती है। आज किसी और का दिन है कल हमारा दिन होगा। संघर्ष जीवन के लिया अच्छा होता है और व्यक्ति के जीवन को आगे बढ़ने के लिए अच्छा होता है।”
यह भी पढ़ें:
- Nana Vs Vijay-Sunil: पटोले के विरुद्ध केदार और वडेट्टीवार समर्थकों ने खोला मोर्चा; अध्यक्ष पद से हटाने दिल्ली में डाला डेरा

admin
News Admin