आदित्य ठाकरे को फडणवीस का जवाब, कहा- हम उनसे क्या उनके पिता से भी नहीं डरते

नागपुर: उपराजधानी में शुरू राज्य विधान मंडल का शीत सत्र आज समाप्त हो गया. सत्र के समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बात चित की. इस दौरान फड़णवीस ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के उस बयान पर फडणवीस ने जवाब दिया है, जिसमे आदित्य ने कहा था कि, ये सरकार एक 32 वर्षीय युवा से डर गई.
उपमुख्यमंत्री ने कहा, "हम डरते किसी से नहीं आदित्य से क्या उनके पिता जी से भी नहीं उनके पिता जी से नहीं डरते तो उनसे क्या डरेंगे.
उन्होंने आगे कहा, हमने उनके नाक के निचे से 50 विधायक निकाल लिए तब वह कुछ नहीं कर पाए. हम तब नहीं डरे तो अब क्या डरेंगे.

admin
News Admin