लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने कसी कमर, उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने शहर के सोशल मीडिया इन्फ़्लुसेसर्स से की मुलाकात

नागपुर: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी किसी भी स्तर पर कमजोर नहीं नहीं दिखाई देना चाहती है। इसी के मद्देनजर पार्टी में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। कार्यकर्ताओं के साथ डब्बा पार्टी करने के बाद बुधवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहर के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से मुलाकात की।
उपमुख्यमंत्री निवासी राजगीरी में आयोजित इस बैठक में उपमुख्यमंत्री ने मोदी सरकार के नौ साल पुरे होने पर और इस दौरान आगामी चुनाव में किस तरह सोशल मीडिया का उपयोग कर सरकार के कामों की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाई जा सकती है इस पर बात की गई। इस दौरान भाजपा नेता और भंडारा-गोंदिया सांसद सुनील मेंढे सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।
2014 में भाजपा ने न्यू मीडिया का किया था जमकर इस्तेमाल
देश की राजनीति में सोशल मीडिया का उपयोग सबसे पहले 2014 के आम चुनाव में किया गया था। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम नागरिकों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए जमकर इस्तेमाल किया था। युवाओं तक सीधी पहुंच बनाने और अपनी बात रखने में मोदी कामयाब भी हुए थे। जिसका फायदा भाजपा में चुनाव में मिला था। उस समय सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले में से 70 से ज्यादा युवाओं ने मोदी को मतदान किया था। 2019 के चुनाव में भी यही प्रयोग किया गया था। जो बेहद सफल रहा था। दोनों चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला था।
युवाओं तक अपनी बात पहुंचाने का बेहद आसान रास्ता
वर्तमान में देश की 90 प्रतिशत युवा सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफार्म पर मौजूद है। जिसकी संख्या कई करोड़ों में हैं। इन मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने और उन्हें अपने समर्थन में करने के लिए सोशल मीडिया बेहद आसान है। इसी को देखते हुए देश के तमाम राजनीतिक दल हो या राजनेता इन प्लेटफार्म में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने में लगे हुए हैं।

admin
News Admin