Chandrapur Municipal Corporation: विजय वाडेट्टीवार बोले- कांग्रेस का बनेगा महापौर; सुधीर मुनगंटीवार के दावे पर किया पलटवार
नागपुर: चंद्रपुर कांग्रेस (Chandrapur Congress) में चल रहे अंदरूनी विवाद और नगरसेवकों की नाराज़गी के बीच विधायक विजय वाडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने एक बार फिर कांग्रेस का ही महापौर बनने का दमदार दावा किया है। भाजपा (BJP) पर तीखा हमला बोलते हुए वाडेट्टीवार ने कहा कि सत्ता के लिए भाजपा मुस्लिम लीग (Muslim League) और एआईएमआईएम (AIMIM) से गठबंधन करे तो सही माना जाता है, लेकिन वही काम कांग्रेस करे तो उसे गलत ठहराया जाता है।
चंद्रपुर महानगरपालिका में सत्ता गठन को लेकर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चंद्रपुर में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी और महापौर भी कांग्रेस का होगा। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि परिस्थितियां किस तरह आगे बढ़ेंगी, यह समय तय करेगा।
भाजपा पर निशाना साधते हुए वडेट्टीवार ने कहा कि “जो नेता जिससे मिला है, वह हमसे भी मिला है। अगर भाजपा मुस्लिम लीग से गठबंधन करती है तो उसे सही माना जाता है, लेकिन वही काम कांग्रेस करे तो सवाल खड़े किए जाते हैं। अचलपुर में भाजपा ने सत्ता के लिए गठबंधन किया, तो अगर हम स्वीकृत कॉर्पोरेटर पद के लिए ऐसा करें तो इसमें गलत क्या है?”
उन्होंने मौजूदा राजनीतिक हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि फिलहाल सत्ताधारी खेमे में ‘मैचमेकिंग’ चल रही है और अंदरूनी खींचतान साफ़ दिखाई दे रही है। “शासकों में झगड़ा हो रहा है, आपसी सहमति नहीं बन पा रही है और यह अब साफ़ हो गया है कि पदों के लिए आपस में संघर्ष चल रहा है,” वडेट्टीवार ने कहा।
सुधीर मुनगंटीवार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता मुनगंटीवार का सपना कहां है। सुधीर भाऊ की बातों में अब कोई धार नहीं बची है। हमारे कॉर्पोरेटर पूरी तरह एकजुट हैं और कहीं नहीं जाने वाले। मेरे पास 20 कॉर्पोरेटर हैं।”
वडेट्टीवार ने कांग्रेस की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी में पूरी तरह तालमेल बना हुआ है। “कांग्रेस एक है। हमने एक-दूसरे का पैसा नहीं चुराया। सरकार बनने के बाद हम अपनी बात रखेंगे। फिलहाल हम किसी नए विवाद को जन्म नहीं देना चाहते,” उन्होंने स्पष्ट किया।
admin
News Admin