Delhi Assembly Election 2025: भाजपा की आंधी में बिखरा झाड़ू, केजरीवाल, मनीष सिसोदिया सहित आप के दिग्गज चुनाव हारे

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में नतीजे सामने आ गए हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने अपना 27 साल का सूखा पूरा करते हुए सत्ता में लौट आई है। वहीं 11 साल राज करने वाली आम आदमी पार्टी को करार झटका लगा है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार, भाजपा ने 70 सीटों में से 47 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं आम आदमी पार्टी केवल 23 सीट ही जीत पाई। पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल सहित मनीष सिसोदिया और सौरभ भरद्वाज तक अपनी सीट नहीं बचा पाए।
दिल्ली में मिली जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम ने जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा, "जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे भाजपा के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।"
दिल्ली की जनता का आदेश मान्य
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों और नई दिल्ली सीट से हारने के बाद अरविन्द केजरीवाल पहली बार सामने आई। वीडियो सन्देश जारी करते हुए केजरीवाल ने जहां भाजपा को बधाई दी, वहीं विधानसभा में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने की बात भी कही। केजरीवाल ने कहा, "हम जनता के फैसले को विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे, जिसके साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है। लोगों ने हमें जो 10 साल दिए, उसमें हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के क्षेत्र में काम किया। अब लोगों ने जो फैसला हमें दिया है, उसके साथ हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि जनता की सेवा करते रहेंगे। मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत शानदार चुनाव लड़ने की बधाई देता हूं..."
दिल्ली को बनाना है सबसे अच्छी राजधानी
नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव जितने के बाद भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा, "मैं नई दिल्ली के अपने मतदाताओं, लाखों कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी की है क्योंकि दिल्ली के लोगों ने उन पर अपना विश्वास जताया है... हमारी प्राथमिकता महिलाओं को 2500 रुपये, भ्रष्टाचार पर SIT का गठन, यमुना रिवर फ्रंट का निर्माण, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाना है... हम ऐसी पार्टी में काम करते हैं, जहां पार्टी का विधायक दल (मुख्यमंत्री) तय करता है, फिर पार्टी नेतृत्व फैसला करता है और वह फैसला सभी को स्वीकार्य होता है।"

admin
News Admin