Fadnavis Viral Video: ऐसा नहीं कर सकते फडणवीस, वह ऐसे व्यक्ति नहीं: कांग्रेस नेता विकास ठाकरे
नागपुर: राज्य की उपराजधानी नागपुर में शनिवार को जोरदार बारिश हुई। सीताबर्डी और आसपास के इलाकों में भारी मात्रा में पानी घुस गया है. इससे नागपुर के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. बताया जाता है कि कई नागरिकों के घरों में पानी घुसने से बड़े पैमाने पर आर्थिक क्षति हुई है.
नागपुर के पालक मंत्री होने के नाते महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर आए थे. उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने रविवार को नागपुर के इस हिस्से का दौरा कर नुकसान का जायजा ले आए थे. इस दौरान फडणवीस का एक बाढ़ पीड़ित को धक्का देने का वीडियो वायरल हो गया. हालांकि, यह बात कितनी सच है इसकी कोई पुष्टि वीडियो देखने के बाद भी नहीं हो पाई.
इसी वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेता विकास ठाकरे से सवाल किया गया. इस पर जवाब देते हुए ठाकरे ने कहा, “मैंने उन्हें बचपन से जनता हूं. वो मेरे पडोसी थे. फडणवीस मेरे दोस्त है इसलिए मैं उनके स्वाभाव से परिचित हूं. ऐसी संभावना कम ही है कि फडणवीस ने किसी के साथ ऐसा व्यवहार किया होगा. फिर भी इस पर फडणवीस ही खुल कर बता सकते है.”
दरअसल, जब फडणवीस नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे. तभी एक शख्श लगातार उनसे अपने घर की स्थिति दिखाने की जिद कर रहा था. यह सब वहाँ मौजूद मीडिया और नागरिकों के मोबाईल कैमरे मे कैद हो रहा था. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फडणवीस जिद कर रहे व्यक्ति का हाँथ खींचकर अपनी तरफ लेते हैं और उसके साथ उसके घर जाते हैं.
इस घटना को लेकर फडणवीस पर निशाना साधा जा रहा है. हालांकि बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति खुद को भाजपा का कार्यकर्त्ता बता कर फडणवीस से जिद कर रहा था. कुछ मीडियाकार्मियों ने इस व्यक्ति से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उसकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
देखें वीडियो:
admin
News Admin