युवती बलात्कार-हत्या मामला: नाना पटोले ने राज्य सरकार को बताया नपुंसक, कहा- पूरी सरकार दे इस्तीफा

नागपुर: मुंबई में युवती के बलात्कार और हत्या मामले में राज्य की राजनीति गर्मा गई है। विपक्षी दल राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इसको लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। पटोले ने सरकार को नपुंसक कहते हुए सभी का इस्तीफा मांग लिया है।
नागपुर में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, "छात्रावास में घुसकर युवती का पहले बलात्कार किया गया, इसके बाद आरोपी रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ले रहा है। ये क्या हो रहा है। कहां लेकर चले गए महाराष्ट्र को? शिंदे और फडणवीस को इसका जवाब देना पड़ेगा।" यहां युवती, महिला सुरक्षित नहीं है। जातियों में भेद निर्माण कर राजनीति की जा रही है। जनता ऐसो को छोड़ेगी नहीं। सबक जरूर सिखाएगी।"
उन्होंने आगे कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र में अगर बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी तो यह राज्यकर्ता के तौर पर नागरिक तुम्हे यह करने नहीं देंगे। आम नागरिक सड़क पर घूमने नहीं देंगे। इसलिए तुरंत इस पर ध्यान देना चाहिए और कार्रवाई की जानी चाहिए।”
सुप्रीम कोर्ट ने कहा सरकार नपुंसक
राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ऐसे ही मामलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नपुंसक सरकार बताया था। यह राज्य की 14 करोड़ नागरिकों का सीधा अपमान है। और राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार है। राज्य सरकार की नपुंसकता अब लगातार सामने आ रही है।"
मुख्यमंत्री फड़णवास का लें इस्तीफा
राज्य के उपमुख्यमंत्री फडणवीस पर हमला बोलते हुए पटोले ने कहा, “प्रदेश में ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि राज्य में पुलिस का नहीं बल्कि सामाजिक कुरीतियों और अपराधियों का शासन है। देवेंद्र फडणवीस का अब गृह विभाग और पुलिस पर नियंत्रण नहीं रह गया है, इसलिए मुख्यमंत्री शिंदे ने उनका इस्तीफा ले लेनी चाहिए।”

admin
News Admin