Yavatmal: कन्हैया कुमार ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा - जिले में कमल खिलने के बाद से शुरू हुआ किसानों की बदकिस्मती का दौर
यवतमाल: कांग्रेस उम्मीदवार बालासाहेब मांगुलकर के प्रचार के लिए यवतमाल आये कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार विधायकों और मुख्यमंत्रियों को बिकते हुए देखा है.
उन्होंने कहा कि जिले में कमल खिलने के बाद से ही किसानों के लिए बदकिस्मती का दौर शुरू हो गया है. ये स्वाभिमानी महाराष्ट्र है. केवल अडानी के लिए पार्टियाँ टूट गईं और बिक गईं.
कुमार ने कहा कि अभी तक तो हमने सामान बिकते देखा है. लेकिन यहां तो हमने विधायक को बिकते देखा, मुख्यमंत्री को बिकते देखा. उन्होंने कहा कि दरअसल उन्होंने जिनकी पार्टी तोड़ी, पार्टी का चिन्ह चुराया, अब वो गद्दार लोग होलोग्राम भी बदलने जा रहे हैं. कन्हैया कुमार ने कहा कि गद्दार विधायकों से इस चुनाव में सबक सिखाए और महाराष्ट्र को बचाइए.
admin
News Admin