Bhandara: लखांदूर में नशे में ट्रैक्टर चलाने से दर्दनाक हादसा, 4 साल के मासूम की मौत
भंडारा: लखांदूर शहर में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। नशे में धुत ट्रैक्टर चालक की लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना हरकत के चलते हुए इस हादसे में एक चार साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक की भी जान चली गई। इस घटना के बाद शहर में आक्रोश और दहशत का माहौल है।
यह हादसा शुक्रवार, 26 दिसंबर को सुबह करीब 7:30 बजे लखांदूर शहर में हुआ। जानकारी के अनुसार, लखांदूर निवासी नीलेश अवसरे (उम्र 28) अपने साथियों के साथ काम के लिए ट्रैक्टर लेकर निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नीलेश उस समय नशे में था और ट्रैक्टर को तेज रफ्तार व गलत दिशा में चला रहा था।
बताया जा रहा है कि अचानक ट्रैक्टर चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और ट्रैक्टर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर सड़क किनारे लगी लोहे की बाड़ को तोड़ते हुए ट्रॉली समेत पलट गया, जिससे कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
इस दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक नीलेश अवसरे और उसके साथ मौजूद चार वर्षीय दक्ष अवसरे गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि दक्ष नीलेश का भतीजा था। नशे की हालत में एक मासूम बच्चे को साथ लेकर वाहन चलाने की घटना ने लोगों को और अधिक आक्रोशित कर दिया है।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से लखांदूर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के दौरान पाया कि बच्चे दक्ष के सिर में गंभीर चोट आई थी। हालत नाजुक होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद ब्रह्मपुरी के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां आईसीयू में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस हादसे के बाद लखांदूर शहर में शोक और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोगों ने नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है और प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की अपील की है।
admin
News Admin