आप मुझे सत्ता दो किसी भी मस्जिद में लाउडस्पीकर बजने नहीं दूंगा, अमरावती में राज ठाकरे की गर्जना

अमरावती: हम हिंदू कभी एक साथ नहीं सोचते. हिंदू का अस्तित्व केवल दंगों के दौरान ही होता है. फिर वह अपनी ही जाति का है. आज के राजनेता यही चाहते हैं। अब मुस्लिम मौलवी फतवा जारी कर रहे हैं कि कांग्रेस, राष्ट्रवादी शरद पवार और शिव सेना के उद्धव ठाकरे ग्रुप को एक साथ वोट करें. लेकिन हम अभी भी बिखरे हुए हैं. मुसलमानों के वोटों के लिए सरकारें कोई कड़ा रुख अपनाती नहीं दिख रही हैं. लेकिन, राज ठाकरे ने कहा है कि अगर आप महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को सत्ता देंगे तो आपको एक भी मस्जिद पर लाउडस्पीकर नहीं दिखेगा।

admin
News Admin