Akola: मुस्लिमों ने मेरे बदले दिया कांग्रेस को वोट, इसलिए हुई मेरी हार: प्रकाश आंबेडकर
अकोला: वंचित बहुजन अघाड़ी (Vanchit Bahujan Aghadi) नेता प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) को हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें भाजपा (BJP) उम्मीदवार अनूप धोत्रे (Anup Dhotre) ने 40 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। वहीं आंबेडकर ने अपनी हार के कारणों को सार्वजनिक किया है। उन्होंने कहा कि, "मुस्लिम मतदाता जो उन्हें वोट करते थे वह इस बार कांग्रेस (Congress) के साथ चले गए, जिसके कारण इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।" धोत्रे ने यह भी कहा कि, "अगर मुस्लिम उनका साथ देते तो वह चुनाव जरूर जीतते।"
admin
News Admin