Nagpur: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ‘काली दिवाली’ मनाकर किया आंदोलन

नागपुर: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार द्वारा शुक्रवार को नागपुर के जिलाधिकारी कार्यालय में आंदोलन किया गया. पार्टी ने किसानों की तरफ से आंदोलन किये जाने का हवाला देते हुए काली दिवाली मनाई.
पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया. इस आंदोलन में जहां किसानों की तरफ से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार के कार्यकर्ताओं ने काली दिवाली मनाई. वही राज्य सरकार द्वारा हाल ही में हुए नुकसान को लेकर जो पॅकेज घोषित किया गया उसे फंसाने वाला करार दिया.
देशमुख ने आरोप लगाया की सिर्फ नागपुर में 96 लाख रुपए की मदत मिली है, जो बेहद कम है. इसके साथ ही पार्टी ने कपास पर लगने वाले आयात कर ख़त्म किये जाने के निर्णय पर भी अपना विरोध दर्ज करवाया.

admin
News Admin