प्रहार प्रमुख बच्चू कडु का बड़ा बयान, बोले- अजित पवार बने मुख्यमंत्री तो होगा बंटाधार

गोंदिया: पिछले महीने अजित पवार समेत एनसीपी के कुछ सदस्यों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गए। इसके बाद से ही एकनाथ शिंदे की जगह अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने की चर्चा चल रही है। ऐसे में पूर्व मंत्री प्रहार विधायक बच्चू कडू ने बड़ा बयान दिया है। बच्चू कडू ने कहा है कि अगर अजित पवार मुख्यमंत्री बने तो सरकार विफल हो जाएगी।
गोंदिया में मीडिया से बातचीत करते हुए बच्चू ने कड़वाहट से कहा, ''अगर शरद पवार बीजेपी के साथ जाते हैं तो अजित पवार मुख्यमंत्री बन सकते हैं। अगर अजित पवार मुख्यमंत्री बनते हैं तो सरकार में बड़ा उलटफेर होगा। लेकिन, किसी को भी एकनाथ शिंदे के काम के रास्ते में नहीं आना चाहिए।”

admin
News Admin