राहुल गांधी बने विवादों की आंधी, अनुराग ठाकुर बोले- देश को बदनाम करने का लिया ठेका

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार विदेशी धरती पर बयान दिए जा रहे हैं। वह लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। राहुल के इन बयानों पर केंद्र सरकार के मंत्री भी जवाब दे रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल को विवादों की आंधी बता दिया है। सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए ठाकुर ने कहा, "विदेशी दोस्त हों, एजेंसियां हों या विदेशी जमीन- भारत को बदनाम करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उसने पूर्व नियोजित तरीके से विदेश से भारत को बदनाम करने का ठेका लिया है।"
उन्होंने आगे कहा, "उनकी भाषा, विचार और कार्यशैली संदेहास्पद है। उन्होंने इसे बार-बार किया है। जब जवान शहीद हुए थे, उन्होंने कहा, कार बम विस्फोट में कुछ लोग मारे गए।"
#WATCH | "...Rahul Gandhi has taken contract to defame India from foreign land. His language, thoughts & work style are suspicious. He has done it again & again...when jawans were martyred, he said, a few people killed in car bomb explosion..," says Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/YBW8aiz3cG
— ANI (@ANI) March 6, 2023

admin
News Admin