पीएम मोदी और अमित शाह को प्रवीण तोगड़िया ने बताया दोस्त, कहा- नितिन गडकरी जल्द लाहौर में बनाते दिखेंगे सड़क

नागपुर: अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिसद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जो मनमुटाव की दिवार थी वह पिघलती हुई दिखाई दे रही है। तोगड़िया ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भाई बताया है। उन्होने कहा कि, जब तक देश में अमित भाई और नरेंद्र भाई हैं तब तक कोई चिंता नहीं है। जल्द ही हमें अखंड भारत होते देखेंगे। इस के साथ तोगडियां ने यह भी कहा कि, नितिन गडकरी जल्द ही हमें लाहौर में बैठकर पाकिस्तान में सड़क बनाते हुए दिखाई देंगे। सोमवार को तोगड़िया नागपुर नागपुर पहुंचे थे, जहां पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही।
तोगड़िया से काशी मथुरा को लेकर सवाल किया गया। जिसपर जवाब देते हुए कहा, "आंदोलन वहां किया जाता है, जहां मुगलों का शासन हो। पहले जब मुगलो का शासन रहा यहाँ हिन्दुओ की हत्या हुई। वर्तमान में नरेंद्र भाई, मोदी भाई, देवेंद्र भाई मौजूद हैं। अभी नितिन गडकरी भारत में सड़क बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जल्द ही वह पकिस्तान में भी सड़क बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "अब आंदोलन क्यों करेंगे। घर में बैठकर तर्री पोहा खाएंगे और मंदिर बनवा लेंगे।"
तोगड़िया यही नहीं रुके उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को अपना दोस्त बताया। दरअसल, पत्रकारो ने उनपर पीएम मोदी और अमित शाह का दवाब को लेकर सवाल किया। जिसपर बोलते हुए तोगड़िया ने आगे कहा,"दोस्त कभी दवाब नहीं डालते। और विरोधियो का हम मानते नहीं हैं।"

admin
News Admin