रविकांत तुपकर गिरफ्तारम, कार्यकर्ता हुए आक्रामक, खामगांव-बुलढाणा रोड पर टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
बुलढाणा: किसान नेता रविकांत 19 जनवरी को सोयाबीन-कपास किसानों को न्याय दिलाने के लिए रेलवे रोकने की चेतावनी दी थी. इसी के चलते पुलिस ने तुपकर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद स्वाभिमानी कार्यकर्ताओं ने खामगांव-बुलढाणा रोड पर वरवंड फाटा पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
सोयाबीन-कपास मूल्य वृद्धि, फसल बीमा, मुआवजा, सूखा राहत देकर किसानों को न्याय देने की मांग को लेकर तुपकर ने ट्रेन रोकने की चेतावनी दी थी। ऐसे नहीं कर पाने पर कार्यकताओं ने खामगांव-बुलढाणा रोड पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान पुलिस ने रात में रविकांत तुपकर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद कार्यकर्ता आक्रामक हो गये। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.
admin
News Admin