Rojgar Mela: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 300 युवाओ को बांटे जॉब कार्ड

नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 10 लाख पदों पर भर्ती करने का ऐलान बीते साल किया था। इसी के मद्देनजर सोमवार को 51 हजार युवाओं को जॉब कार्ड बांटे। नागपुर में भी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को नौकरी प्रमाणपत्र दिया गया। हिंगना में सीआरपीएफ कैम्पस में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) और केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) उपस्थित थे।
इस मौके पर उपस्थित रहे केंद्रीय मंत्री गडकरी ने चयनित सभी युवाओं को शुभकानाएं दी। वहीं रामदास आठवले ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का निश्चय किया है। जिसके तहत देश भर के कुछ चुनिंदा स्थानों में सोमवार कोकरीब 51 हजार से ज्यादा युवाओं को आज जॉब कार्ड दिया गया।"
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “आज यहाँ 300 युवाओं को यह रोजगार दिया गया है। जिसमें कई युवाओं को सीआरपीएफ में नौकरी लगी है।” इसी के साथ केंद्रीय मंत्री ने सभी को शुभकानाएं भी दी।

admin
News Admin