उद्धव ठाकरे ने संत गजानन महाराज की समाधि के किए दर्शन, मनोहर जोशी के निधन से दौरा किया रद्द
बुलढाणा: उद्धव ठाकरे कल से बुलढाणा जिले के दौरे पर हैं. कल उन्होंने चिखली, मोटाला और जलगांव जामोद में जनसंवाद बैठकें कीं. वह रात में शेगांव में रुके थे, आज वह खामगांव, मेहकर और सिंदखेड राजा में फिर से नुक्कड़ सभा करने वाले थे।
हालांकि, शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी के निधन के कारण उन्होंने अपना अगला दौरा रद्द कर दिया और संत गजानन महाराज की समाधि के दर्शन करने के बाद मुंबई के लिए रवाना हो गये.
इस मौके पर यहां संत गजानन महाराज संस्थान की ओर से उनका अभिनंदन किया गया. जबकि उनके साथ सांसद संजय राऊत, विनायक राऊत, नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे समेत प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
admin
News Admin