विधानसभा में उठा अनधिकृत स्कूल का मुद्दा, विकास ठाकरे ने फौजदारी का मामला दर्ज जांच की शुरू

नागपुर: रवि नगर और महल स्थित अनधिकृत स्कूल का मुद्दा आज विधानसभा में उठा। पश्चिम नागपुर विधायक विकास ठाकरे ने यह मुद्दा सदन में उठाया। इस दौरान ठाकरे ने दोनों स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को दूसरी स्कूल में दाखिल करने की व्यवस्था करने और ऐसे अनधिकृत स्कूलो के सञ्चालन में शामिल अधिकारीयों के खिलाफ फौजदारी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।

admin
News Admin