शीतकालीन अधिवेशन : सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष,पोस्टर बाजी से हमला
नागपुर: नागपुर का मौसम शुष्क है लेकिन राजनीतिक पारा गर्म हो चुका है. शीतकालीन अधिवेशन गुरुवार से शुरू होने वाला है. सरकार और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमलावर होने के लिए तैयार है. विपक्ष ने अपना इरादा भी जाहिर कर दिया है.विरोधी पक्ष नेता विजय वड्डेटीवार ने राज्य सरकार पर और मंत्रियों पर सीधे तौर पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. वड्डेटीवार ने आरोप लगाया की सरकार में शामिल सभी लोग तिजोरी की लूट कर रहे है.कमीशनखोरी बढ़ चुकी है.कोई भी काम पैसे के अलावा नहीं हो रहा है.मंत्री बिना पैसे के काम नहीं कर रहे है.यह सब सार्वजनिक है.कमीशन का प्रतिशत इतना इतना बढ़ चुका है की वो 20% से ऊपर जा चूका है.अब 20 % कमीशन लेने वाला महाराष्ट्र देश के प्रमुख राज्यों में आ चुका है.कई जगहों पर काम न करते हुए उसके भी पैसे निकाले गए है.ठेकेदार से मिलकर काम की कीमत को बढाकर पैसे कमाए जा रहे है.ऐसी स्थिति भी दिखाई दिए है.वड्डेटीवार स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत पर भी हमलावर दिखाई दिए.उन्होंने अधिवेशन में स्वास्थ्य मंत्री से जुड़ा सवाल उठाने की भी बात कही..
विपक्ष ने पोस्टर से किया सरकार पर हमला
अधिवेशन शुरू होने से पहले नागपुर में पोस्टरबाजी भी शुरू हो गयी है.विपक्ष सरकार पर निशाना साधने के लिए पोस्टर का सहारा लेकर व्यंगात्मक प्रहार किया गया. अलग-अलग तरह के पोस्टर का सहारा लेकर सरकार पर हमला बोला जा रहा है.राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( शरद पवार ) गुट द्वारा एयरपोर्ट पर लगाए गए पोस्टर ने भी खासा ध्यान खींचा इसमें व्यंगात्मक रूप से विधि मंडल के कामकाज की समयावधि को लेकर निशाना साधा। दूसरी तरफ विपक्ष के नेता के बंगले में लगाए गए पोस्टरों ने भी ध्यान खींचा। इन पोस्टरों के माध्यम से कई तरह के व्यंग किये गए है.इसमें सीएम की फोटो के साथ ओके सरकार,देवेंद्र फडणवीस की फोटो के साथ विज्ञापन सरकार और अजित पवार की फोटो के साथ बीमार सरकार लिखा गया है.इस तरह के कई और पोस्टर भी लगाए गए है.
admin
News Admin