Wardha: आरपीएफ ने मोबाईल चोर को पकडा

वर्धा: आरपीएफ पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से मोबाईल चोर को हिरासत में लेकर लोहमार्ग पुलिस के हवाले कर दिया़ 12 फरवरी को आरपीएफ के पुलिस उपनिरीक्षक विनोद मोरे, आरक्षक शशिकांत कुमरे, मंगेश दुधाने ने पेट्रोलिंग पर थे़ उन्हें नए फुट ओवर ब्रीज पर एक व्यक्ती संदिग्ध हालत में घूमते दिखाई दिया़ आरपीएफ के पुलिस निरीक्षक आर. एस. मीना के निर्देश पर उसे पूछताछ के लिये कब्जे में लिया गया.
उसके पास एक मोबाईल पाया गया़ सख्ती से पूछने पर उसने मोबाईल चोरी की बात कबूली़ 9 फरवरी को पुराने बुकिंग ऑफिस में सो रहे एक व्यक्ती का मोबाइल सने चुराया था़ आरोपी ने अपना नाम हिंगनघाट निवासी योगेश श्रीहरी झाडे (23) बताया।
उससे दस हजार कींमूत का मोबाईल जब्त कर लोहमार्ग पुलिस के हवाले कर दिया गया़ उक्त मोबाईल का डाटा डिलीट पाए जाने के कारण व्यक्ती का नाम पता नहीं मिल पाया़ चोर को पकडने में सीसीटीवी कैमेरे की मदद ली गई थी़ प्रकरण में आगे की जांच चल रही है़

admin
News Admin