Shikshak Election 2023: 14 केंद्रों से कल होगा मतदान, हिंगनघाट केंद्र में सर्वाधिक मतदाता

वर्धा: नागपुर विभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में रविवार को चुनावी प्रचार खत्म होगा़ पश्चात 30 जनवरी को वर्धा जिले के 14 मतदान केंद्रों से मतदान की प्रक्रिया ली जाएगी़ इसके लिये चुनाव विभाग के साथ ही स्थानीय प्रशासन ने तैयारिया कर ली है.
बता दे कि, नागपुर विभाग शिक्षक मतदार संघ के लिये शिक्षक उम्मीदवार अपना नसीब आजमा रहे है़ इसमें वर्धा जिले का भी समावेश है़ वर्धा जिले में शिक्षक मतदार संघ के लिये कुल 4 हजार 894 मतदाता है. इसमें 1 हजार 932 महिला मतदाता व 2 हजार 962 पुरुष मतदाता का समावेश है़ जिले में 14 मतदान केंद्र से मतदान लिया जायेगा़ इसमें वर्धा में तीन सहित सिंदी रेलवे, पुलगांव, रोहणा एवं प्रत्येक तहसील स्तर पर एक मतदान केंद्र तैनात रहेगा. मतदान प्रक्रिया के लिये 17 दस्ते नियुक्त किये गये है़ इसमें तीन दस्ते आरक्षीत रखे होने की जानकारी चुनाव विभाग ने दी.
वहीं एक मतदान केंद्र पर पांच कर्मचारी तैनात रहेगे़ इसमें एक मतदान केंद्र अध्यक्ष, तीन मतदान अधिकारी, एक सिपाई का समावेश रहेगा़ प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त रहेगा़ सोमवार, 30 जनवरी की की सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक मतदान लिया जायेगा़ मतदान प्रक्रिया का लाईव स्ट्रिमींग भी लिया जायेगा़ मतदान प्रक्रिया के तहत 17 सुक्ष्म निरीक्षकों की नियुक्ती की गई है़ इस निर्वाचन संघ में कुल 22 प्रत्याशी मैदान में उतरे है़ इनमें वर्धा जिले के तीन प्रत्याशी अपना नसीब आजमा रहे है़ मतदान के बाद 2 फरवरी को नागपुर में मतगणना ली जाएगी.

admin
News Admin