Wardha: 10 वर्षीय बालिका से दूराचार, दूष्कर्मी अरेस्ट

वर्धा: दस वर्षीय बालिका को जबरण झाडियों में ले जाकर उस पर अत्याचार का मामला प्रकाश में आया़ प्रकरण में सावंगी पुलिस ने दूराचारी युवक को हिरासत में ले लिया है. उपरोक्त प्रकरण गुरुवार की रात्रि कारला परिसर में सामने आते ही खलबली मच गई़.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कारला परिसर निवासी 10 वर्षीय बालिका 7 बजे अपने भाई के साथ जन्मदिवस के कार्यक्रम के लिये जा रही थी. उनके साथ सावजीनगर निवासी संतोष गोविंदा पवार (24) यह युवक भी चल रहा था. बालिका का भाई आगे डीजे शुरु होने के कारण नाचने चले गये. बालिका अकेली होने का लाभ उठाकर संतोष उसे जबरण अपने साथ झाडियों में ले गया. डीजे शुरु होने के कारण यह बात किसी के ध्यान में नहीं आयी. संतोष ने बालिका पर अत्याचार का प्रयास किया.
डर के मारे बालिका जोर जोर से चिखने चिल्लाने लगी. पश्चात संतोष ने उसे दस की नोट देकर शांत करने की कोशीश की़ परंतु बालिका ने नोट वहीं पर फाड कर भागते हुए घर पहुंची़ उसने आपबिती परिजनो को बताने पर परिसर में खलबली मच गई़ परिजन पीडिता को लेकर सावंगी थाने में पहुंचे.
जहां मेडिकल के बाद देर रात्रि दूष्कर्मी संतोष पवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया़ साथ ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया़ संतोष का विवाह हुआ हैं, उसे दो बच्चे भी है़ परंतु पिछले कुछ दिनों से बिवी उसे छोडकर चली गई़ संतोष पवार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग नागरिक कर रहे है.

admin
News Admin