Yavatmal: कार और बस में टक्कर, महिला गंभीर रूप से घायल
यवतमाल: तेज रफ़्तार में जा रही कार और बस के बीच जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेज गति से एस.टी. बस ने कार को टक्कर मार दी। ये घटना यवतमाल के अभ्यंकर कन्या स्कूल के सामने हुई। यवतमाल निवासी कुणाल प्रह्लाद डगवाल अपने माता-पिता के साथ कार जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ़्तार बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर में कार के पूरे परखर्चे उड़ गए। जबकि कार में समर महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई है। इस संबंध में अवधूतवाड़ी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
admin
News Admin