Yavatmal: तुअर के लिए किसानों मिल रहे महज आठ हजार रुपये, कौड़ियों के दाम बिक रहे सोयाबीन और कपास
यवतमाल: खरीफ सीजन में भारी बारिश के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ था. चूँकि कपास और सोयाबीन बर्बाद हो गए थे, इसलिए किसानों की आस तुअर की फ़सलों पर टिकी थी। लेकिन किसानों को तुअर के भी अच्छे दाम नहीं मिल रहे।
पिछले साल तुअर का भाव 14 हजार प्रति क्विंटल था। इस वर्ष तुअर की फसल हुई और वो बाज़ार में बेचा जा रहा है। लेकिन, आय घटने के साथ ही किसानों तुअर का महज 8 से साढ़े आठ हजार रुपये ही मिल रहा है। वहीं, सोयाबीन और कपास कौड़ियों के दाम बिक रहे हैं।
admin
News Admin