Yavatmal: शिक्षक नहीं मिलने से मारेगांव के अभिभावक आक्रोशित, पंचायत समिति परिसर में विद्यार्थियों ने पढ़ा पाठ
यवतमाल: यवतमाल जिले की मारेगांव तहसील में स्थित जिला परिषद स्कूल शिक्षक की नियुक्ति की मांग पूरी नहीं होने के विरोध में अभिभावकों विद्यार्थियों पंचायत समिति कार्यालय परिसर में को पढ़वाया।
जिला परिषद स्कूल जानकाई पॉड में कक्षा 1 से 8 तक है और कुल संख्या 61 है और वर्तमान में एक शिक्षक कार्यरत है। इस संबंध में मारेगांव के समूह शिक्षा अधिकारी को बार-बार लिखित रूप से शिक्षक की मांग की गई परंतु मांग पूरी नहीं हुई। इसी के चलते अभिभावक विद्यार्थियों को पाठ पढ़ाने के लिए मारेगांव पंचायत समिति कार्यालय परिसर में ले आये.
अभिभावकों ने बताया कि शिक्षकों की मांग को लेकर 2 से 3 बार ज्ञापन दिया गया लेकिन शिक्षकों की मांग पूरी नहीं हुई। अभिभावकों की पुरजोर मांग है कि एक शिक्षक के कारण छात्रों का नुकसान न हो, इसलिए जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए. जानकाई में आदिवासी बहुल आदिम जनजाति निवास करती है और समूह विकास अधिकारी शिक्षक उपलब्ध कराने में असमर्थ है।
admin
News Admin