प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यवतमाल दौरा हुआ रद्द, कारण नहीं आया सामने
यवतमाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का यवतमाल दौरा रद्द (Yavatmal Tour Cancel) हो गया है। गुरुवार को सूत्रों ने यह जानकारी दी। हालांकि, यह बात सामने नहीं आई कि, किस कारण प्रधानमंत्री का दौरा रद्द हुआ है।
ज्ञात हो कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फ़रवरी को यवतमाल दौरे पर पहुंचने वाले थे। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री यवतमाल और वाशिम जिले में विभिन्न योजनाओं का लोकर्पण और भूमिपूजन करने वाले थे। इसी के साथ वह स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। इस दौरान वह पांच लाख महिलाओं को संबोधित करने वाले थे।
admin
News Admin