मेलघाट शिशु मृत्यु मामला: जिला आरोग्य अधिकारी दिलीप रणमले ने दिया जवाब, कहा- नहीं दी कोई झूठी जानकारी

अमरावती: मेलघाट में शिशु मृत्यु पर विधानसभा में झूठी और त्रुटि जानकारी मुहैया कराने पर कारण बताओं नोटिस पर अपना बयान दे दिया है। मंगलवार को दिए अपने जवाब में उन्होंने बताया क़ी, उन्होंने विधानसभा को कोई भी झूठी जानकारी नहीं दी है।
अपने जवाब में रणमले ने कहा कि, कोई जानकारी नहीं छिपाई गई, उस समय जितनी मौतें हुई उतनी जानकारी दी है। वहीं तुरंत जानकारी देने के आदेश के कारण वह रात भर जागकर जानकारी देने का काम किया गया। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, जल्दी-जल्दी होने के कारण कोई प्रिंटिंग मिस्टेक हो सकती है।
क्या है मामला?
अमरावती जिले के मेलघाट में बच्चे की मौत का मामला विधानसभा में चर्चित रहा। रणमले द्वारा की गई जानकारी के अनुसार आंकड़ों में विसंगति के कारण मेलघाट में हुई मौतों पर स्वास्थ्य मंत्री विधानसभा के अंदर सही से जवाब नहीं दे सके। जिसको लेकर विपक्ष ने उनपर जोरदार हमला किया था। इसी को लेकर रणमले पर भ्रामक जानकारी देने का आरोप लगा। जिसपर स्वास्थ्य महानिदेशक ने अमरावती जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमाले को गलत जानकारी देने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसी के साथ उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाए ऐसा सवाल किया गया।
यह भी पढ़ें:

admin
News Admin