Amravati: किसानों के न्याय की मांग को लेकर प्रहार कार्यकर्ताओं का आंदोलन, जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर झुणका-भाकर खाकर प्रदर्शन

अमरावती: किसानों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यवतमाल जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।
भातकुली तहसील में किसानों के साथ हुए अन्याय को लेकर लंबे समय से आंदोलन चल रहा है। 19 फरवरी से किसान आमरण अनशन पर बैठे थे, जिसके बाद पालकमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी और तहसीलदार ने लिखित आश्वासन दिया था।लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इससे नाराज होकर अब प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों ने झुणका-भाकर खाकर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो ‘प्रहार शैली’ में उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।

admin
News Admin