Amravati: दिव्यांग पीडिता से दुष्कर्म

वरुड़: मानसिक रुप से कमजोर व दिव्यांगता का लाभ लेकर एक आरोपी ने पीड़िता से बार-बार दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आयी है. वरुड़ पुलिस ने आरोपी कालू उर्फ जयसिंह ओझा शिलुरकर (30, बिसेघाट, एमपी ) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फरियादी आशा स्वयंसेविका है। गांव की गर्भवती को खोजकर प्रसूति व परिवार नियोजन का आपरेशन हेतु उसे ग्रामीण अस्पताल में भेजने का कार्य करती है।
आरोपी की रिश्तेदार पीड़िता दिव्यांग तथा मानसिक रुप से कमजोर रहने का लाभ उठाकर उससे बार- बार दुष्कर्म कर उसे गर्भवती बनाया, किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के बयान पर वरुड़ पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

admin
News Admin