रा से राम भी होता है रावण भी,राहुल गांधी की समानता रावण से अधिक -अनिल बोंडे

अमरावती- राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता डॉ अनिल बोंडे ने राहुल गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की है.बोंडे ने राहुल की तुलना राम से की है.बोंडे ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के उस बयान के परिप्रेक्ष्य में यह टिप्पणी की जिसमे नाना ने कहां है की राहुल राम के मार्ग पर चल रहे है.इस पर बोंडे ने कहा की नाना को समझना चाहिए की रा से राहुल भी होता है राम भी और रावण भी.राहुल गांधी की समानता रावण से है.राहुल गांधी अपनी जो यात्रा कर रहे है वह राम की यात्रा से बिल्कुल विपरीत है.राम उत्तर से दक्षिण की ओर गए थे जबकि राहुल दक्षिण से उत्तर की ओर जा रहे है वह अपनी इस यात्रा के माध्यम से भारत को तोड़ने की कसम खाने वालों से राहुल गले मिलने का काम कर रहे है.मतलब वो राम का नहीं रावण का काम कर रहे है.इसलिए नाना को श्रीराम अब तक समझें ही नहीं। राम ने तो सारा देश जोड़ा था.

admin
News Admin