राणा ने नीच पद्धति से बात की कार्यकर्त्ता आर-पार की लड़ाई के मूड़ में-बच्चू कडू

अमरावती- अमरावती जिले से विधायक रवि राणा और बच्चू कडू के बीच का विवाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तक पहुंच गया है.कडू की एक तारीख तक के लिए दी गयी डेडलाईन के बीच कहा जा रहा है की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दोनों की एक साथ बैठक करवा कर कोई समाधान निकाल सकते है.राणा जहां मुंबई में है तो कडू ने रविवार रात आठ बजे की फ़्लाइट से नागपुर से मुंबई जाने की जानकारी दी है.इन सबके बीच कडू ने एक बार फि कहां है की वो उन पर किये गए आरोपों को 1 नवंबर तक सिद्ध किये जाने की राणा को दी गयी अपनी डेडलाईन पर कायम है.उन्होंने उम्मीद जताई की मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों राणा को समझाकर कोई बीच का रास्ता निकालेंगे। कडू ने यह भी कहा की राणा और उनकी बैठक एकसाथ होगी या अलग-अलग इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.लेकिन उनके कार्यकर्ताओं की भूमिका आरपार की लड़ाई की है.राणा ने नीच स्तर पर जाकर आरोप किये है.उन्होंने जो मेरी बदनामी की है वो वापस देकर विवाद को ख़त्म करें कुछ इस तरह की प्रक्रिया भी कडू ने दी.

admin
News Admin