Bhandara: जिले में 93.66 फीसदी छात्र हुए पास, विभाग में हासिल किया दूसरा स्थान

भंडारा: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (State Board) ने शुक्रवार को 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। इसमें नागपुर संभाग से भंडारा जिले को दूसरा स्थान मिला है।जिले का रिजल्ट 93.66 फीसदी रहा है।
इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा बाजी मारी है और रिजल्ट प्रतिशत में करीब पांच फीसदी ज्यादा लड़कियां परीक्षा में पास हुई हैं। परीक्षा के लिए जिले के 284 विद्यालयों के कुल 16 हजार 171 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। 16 हजार 82 छात्रों ने परीक्षा दी। इनमें से 71 स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।

admin
News Admin