दो मासूम बच्चियों के साथ विवाहिता ने नदी में छलांग लगाकर की आत्महत्या

भंडारा- भंडारा जिले की वैनगंगा नदी में छलांग लगाकर एक विवाहिता ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली.विवाहिता द्वारा आत्महत्या किये जाने की जानकारी शनिवार सुबह सामने आयी.27 वर्षीय दिपाली शितल खंगार आत्महत्या करने वाली महिला का नाम है जिसने अपनी दो मासूम बेटियों साढ़े तीन वर्ष की देवांशी और डेढ़ साल की वेदांशी के साथ यह कदम उठाया।संदेह व्यक्त किया जा रहा है की महिला ने शुक्रवार की रात नदी में अपनी बेटियों के साथ छलांग लगाई।शनिवार सुबह ग्रामीणों को नदी में मृतदेह तैरते दिखें। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गया.महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने के कारणों का पता लगाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है.

admin
News Admin